मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

सीबीएसई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 से

सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने सभी विद्यालयों को 15 सितम्बर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। बोर्ड कक्षा नौ एवं दस के लिए प्रश्नों की सीडी विद्यालयों को भेजेगा। 10 सितम्बर तक सभी विद्यालयों तक सीडी पहुंच जायेगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 सितम्बर तक चलेगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के भय से छात्रों की धड़कनें काफी बढ़ गयी हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में छात्रों के सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया जायेगा। उपस्थिति से लेकर विषय की जानकारी तक का मूल्यांकन करने की योजना बनायी गयी है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पांच दिनों की होगी। 15 से 30 सितम्बर के बीच किसी भी दिन परीक्षा लेने के लिए विद्यालय स्वतंत्र होगा। सीबीएसई द्वारा विद्यालयों को भेजी जाने वाली सीडी में मुख्यत: प्रश्नों के पांच सेट होंगे। लेकिन एक विद्यालय एक ही सेट का उपयोग कर सकता है(दैनिक जागरण,पटना,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।