मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

प्रमोशन नहीं होने से कर्मचारी नौकरी छो़ड़ने के मूड में

भारत में काम करने वाले प्रोफेशनल का एक ब़ड़ा तबका ऐसा है जो इस साल ही अपनी वर्तमान नौकरी छो़ड़ना चाहते हैं । उन्हें अच्छे काम के बावजूद तरक्की नहीं मिल पा रही है । साथ ही टॉप मैनेजमेंट के साथ भी संवाद नहीं हो पाता है ।

एक ग्लोबल प्रोवाइडर कंपनी "रीगस" द्वारा किए गए सर्वे में यह चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । सर्वे के अनुसार ५९ प्रतिशत प्रोफेशनल कॅरिअर की अगली सी़ढ़ी च़ढ़ने के लिए वर्तमान नौकरी छो़ड़ना चाहते हैं क्योंकि वर्तमान नौकरी में उन्हें किसी तरह की तरक्की नहीं दिखती । ५० प्रतिशत लोगों ने कहा कि प्रबंधन के साथ उनकी ठीक से भागीदारी नहीं होती और उनके संवाद को भी तरजीह नहीं दी जाती है । दूसरी ओर ३० प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे दूरदर्शी हैं जिसकी वजह से वह नौकरी छो़ड़ना चाहते हैं ।

सर्वे में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी के बाद अगर प्रमोशन नहीं दिया जाता है तो भारतीय जॉब मार्केट में ज्यादातर प्रोफेशनलों की अपनी वर्तमान नौकरी छो़ड़ने की आशंका है । फरवरी २०१० से मार्च २०१० के बीच रीगस ग्लोबल के लगभग १५००० प्रोफेशनलों पर यह सर्वे किया गया है । मौलिक कार्यस्थल निपटान के लिए रीगस एक ब़ड़ा ग्लोबल प्रोवाइडर है । रीगस के कंट्री हेड मधुसूदन ठाकुर का कहना है कि छुट्टी के बाद देश के ज्यादातर वर्कर अपने नए आशियाने की तलाश में हैं (नई दुनिया,दिल्ली,4.9.2010 में पीटीआई की ख़बर)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।