मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

देवी अहिल्या विश्वविद्यालयःरिजल्ट आने के 15 दिन बाद तक एडमिशन

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं और रिजल्ट को लेकर की गई लेटलतीफी का खामियाजा छात्रों को नहीं भुगतना पड़ेगा। जिन छात्रों को पिछली कक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है वे भी अगली कक्षा में नियमित प्रवेश ले सकेंगे।

निर्देश जारी: उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को राजभवन ने मंजूरी दे दी है। कॉलेजों को गुरुवार दोपहर इससे संबंधित निर्देश मिल गए। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम तारीख 14 अगस्त तय की थी, लेकिन पिछली कक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण हजारों छात्र एडमिशन नहीं ले पाए थे। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे इस सत्र के लिए मंजूरी मिल गई है।

ज्यादातर ने नहीं लिया एड़मिशन: यूनिवर्सिटी बीकॉम, बीए और बीएससी की कई परीक्षाएं न तो समय पर आयोजित कर पाईं और न समय पर रिजल्ट दे पाई। उच्च शिक्षा विभाग ने हजारों छात्रों को 14 अगस्त से पहले प्रोविजनल एडमिशन लेने के निर्देश दिए, लेकिन ज्यादातर ने एडमिशन नहीं लिया। उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया कि जब भी रिजल्ट आए, उसके 15 दिन बाद तक एडमिशन की छूट दी जाए। राजभवन ने इसे मंजूरी कर लिया(दिनेश जोशी,दैनिक भास्कर,इन्दौर,16.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।