राजकीय विभागों के कम्प्यूटर कर्मचारियों के सम्बन्ध में संस्तुतियों पर अहम निर्णय लिए गए हैं। ईडीपी संवर्ग के इन कर्मचारियों के वेतनमान और पे ग्रेड में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही इनकी भर्ती प्रक्रिया को भी स्पष्ट करते हुए शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है। इसी संवर्ग में ग्रेड एक को मृत संवर्ग घोषित कर दिया गया है। इन पर अब कोई नियुक्ति नहीं होगी और न ही रिक्तियां निकलेंगी। विशेष सचिव, वित्त अजय अग्रवाल ने इस बारे में सभी प्रमुख सचिवों को अवगत कराते हुए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवेदन भाग-1 में उक्त निर्णयों के संबंध में कहा गया है कि राजकीय विभिन्न राजकीय विभागों में ईडीपी संवर्ग के विद्यमान प्रोग्रामर ग्रेड-1, सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और सिस्टम मैनेजर के पदों को मृत संवर्ग घोषित किया जाए। अगर इन पदों पर सेवानिवृत्ति होती है या अन्य कारणों से पद रिक्त होते हों तो इन पर नियुक्तियां न की जाएं। इन पदों पर कार्यरत के वेतन बैंड एवं ग्रेड वेतन यथावत रहेंगे। अगर जरूरत हुई तो इन पदों से जुड़े कार्यो को पूरा कराने के लिए आउटसोर्सिग की जाएगी जो एनआईसी/सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से होगी। निर्णय में कहा गया है कि 6500-10500 के वेतनमान वाले पदों पर रुपये 4600 का ग्रेड वेतन स्वीकृत किया जाए। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा उक्त वेतनमान वाले पदों पर लिए गए निर्णय के संदर्भ में हैं। इस तरह प्रोग्रामर ग्रेड-2 के पदों पर 7450-11500 के वेतनमान के सादृश्य ग्रेड वेतन रुपये 4600 अनुमन्य होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।