प्राविधिक शिक्षा मंडल की ओर से आरपीईटी के अपवर्ड मूवमेंट के तहत सीट आबंटित करने के बाद भी प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 16 हजार सीटें खाली रह गई हैं।
इन सीटों पर हाल में विद्यार्थियों को सहमति पत्र भरने का मौका दिया गया था। आरपीईटी की वरीयता सूची में शामिल 71 हजार 400 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के पहले दौर में ऑप्शन भरने का मौका दिया गया था। इसके तहत प्रदेश के 124 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 48 हजार 87 सीटों पर प्रवेश दिया जाना था, लेकिन ऑप्शन फार्म करीब 27 हजार विद्यार्थियों ने ही भरे थे। वरीयता के आधार पर काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद भी हजारों खाली रह गई थी। इन अभ्यर्थियों को 30 अगस्त तक कॉलेजों में रिपोर्ट करना था।
मंडल की ओर से 1 सितंबर से अपवर्ड मूवमेंट के तहत सहमति पत्र भरवाना शुरू किया गया तथा सहमति पत्र भरने की 6 सितंबर अंतिम तिथि थी। निर्धारित तिथि तक 6 हजार 38 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र भरे थे। सोमवार को अपवर्ड मूवमेंट में शामिल हुए 5702 अभ्यर्थियों को नई ब्रांच अथवा कॉलेज आबंटित कर दिए गए हैं। वहीं 264 ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जिन्हें पहली बार कॉलेज आबंटित किए गए हैं।
इन अभ्यर्थियों को आबंटित कॉलेज में 18 सितंबर तक रिपोर्ट करना होगा। सहमति पत्र भरने वाले 336 अभ्यर्थियों को कॉलेज आबंटित नहीं किया गया है। प्राविधिक शिक्षा मंडल की ओर से आबंटन सूची जारी करने के बाद भी प्रदेश के कॉलेजों में 16 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। इन्हें भरने के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है(दैनिक भास्कर,जोधपुर,15.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।