संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 16 जनवरी 2011 को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का आयोजन करेगी। परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस संबंध में आवेदन आनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है जिसका विस्तृत ब्योरा यूपीएससी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यार्थी कागजी आवेदन पत्र देशभर में फैले प्रधान या अन्य डाकघरों से प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित डाकघरों से आवेदन पत्र प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी पोस्टमास्टर या यूपीएससी के फार्म आपूर्ति निगरानी प्रकोष्ठ से टेलीफोन नंबर 011-23389366 से संपर्क कर सकते हैं। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख 11 अक्तूबर 2010 है। हालांकि विदेश या सुदूर क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अंतिम तारीख 18 अक्तूबर 2010 है(दैनिकजागरण,राष्ट्रीय संस्करण,21.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।