मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2010

देश के 600 बीएड कॉलेजों की मान्यता खत्म

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनटीईसी) ने मानक पूरे किए बिना चल रहे देश के 600 बीएड कालेजों की मान्यता समाप्त कर दी है। एनटीईसी ने तमाम और कालेजों को नोटिस जारी किया है। इनमें दो दर्जन से अधिक कालेज उत्तर प्रदेश के हैं। एनटीईसी के निदेशक मो.अख्तर सिद्दीकी की ओर से परिषद की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षकों की अर्हता, भवन, भूमि, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा दूसरी अवस्थापना सुविधाओं की जांच की कसौटी पर जो कालेज खरे नहीं उतरे थे उन्हें निश्चित समय सीमा में मानक पूरे करने का नोटिस दिया गया था। इस पर भी मानक पूरे न करने पर उनकी मान्यता समाप्त कर दी गई। इसी तरह के तमाम और कालेजों को नोटिस जारी किए गए हैं। निदेशक ने कहा कि कुछ शिक्षकों के नाम दो या दो से अधिक कालेजों में दर्ज हैं। एनटीईसी पूरे देश के बीएड शिक्षकों को एक यूनिक आईडी कोड नंबर देने जा रहा है। इसलिए कालेजों से कई बिंदुओं पर ऑनलाइन ब्योरा मांगा गया है। शिक्षकों की फोटो के साथ पूरा ब्योरा, वेतनमान, नियुक्ति तिथि, कालेज की अवस्थापना सुविधाएं 30 अक्टूबर तक भेजनी होंगी। ये सभी सूचनाएं वेबसाइट पर डाली जाएंगी ताकि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी उनकी समीक्षा करके कालेज का चुनाव कर सकें(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,21.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।