मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

बिहारः19 अनुमंडलों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

*जिलाधिकारियों को मिला जमीन की तलाश करने का निर्देश
*हर कॉलेज के निर्माण पर खर्च होंगे आठ करोड़ रुपये योजना तैयार


बिहार के 19 अनुमंडलों में डिग्री महाविद्यालय खोलने की कवायद शुरू हुई है। 19 नये डिग्री महाविद्यालय स्थापित करने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को आठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये है। उच्च शिक्षा निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि विकास आयुक्त केसी साहा और योजना एवं विकास के प्रधान सचिव विजय प्रकाश के साथ महाविद्यालय खोलेने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि नये खोले जाने वाले डिग्री कॉलेजों की स्थापना में निजी क्षेत्र की भी मदद ली जायेगी। साथ ही इन महाविद्यालय में बीएड एक साथ- साथ अन्य व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई शुरू की जायेगी। मानव संसाधन विकास विभाग ने आमलोगों से अपील की है कि जो लोग अपने माता-पिता के नाम पर महाविद्यालय खोलना चाहते हैं, वैसे लोग राज्य सरकार को पांच एकड़ जमीन दें। सरकार उस जमीन पर अपनी राशि से महाविद्यालय स्थापित करेगी। साथ ही जमीन की तलाश करने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। अनुमंडल मुख्यालयों सिमरी बख्तियारपुर, त्रिवेणीगंज, धमदाहा, बयासी, मनिहारी, बेनीपुर, तेघड़ा, बलिया, नीमचक-मथानी, रजौली, राजगीर, जगदीशपुर, पीरो, सीतामढ़ी, पुपरी, बगहा और महुआ में डिग्री महाविद्यालय में खोले जायेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय के निर्माण पर आठ-आठ करोड़ रुपये लागत आने की संभावना व्यक्त की गयी है। यूजीसी का निर्देश है कि जो-जो इलाका उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है, वहां पर डिग्री स्तरीय महाविद्यालय स्थापित करने पर जो लागत आयेगी। उसका 70 फीसदी खर्च यूजीसी देगी। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने 19 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना तैयार की है। इसके लिए दिल्ली की एक निजी कंपनी से मदद मांगी गयी है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।