शिक्षक दिवस से पूर्व ही शिक्षकों को केंद्र सरकार ने तोहफा दे दिया है। एक जनवरी 2006 से 30 जून 2010 तक सीधी भर्ती में चयनित हुए रीडरों व लेक्चरर का सलेक्शन ग्रेड हासिल करने पर 23 हजार 890 रुपये न्यूनतम वेतन के साथ आठ हजार रुपये ग्रेड पे की संस्तुति की गई है। जबकि प्रदेश सरकार उन्हें 15 हजार 600 रुपये न्यूनतम वेतन तथा आठ हजार रुपये ग्रेड पे दे रही है। मानव संसाधन मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि इन शिक्षकों का तीन वर्ष का सेवाकाल पूरा होने पर पे बैंड चार दिया जाए। इससे सैकड़ों शिक्षक लाभान्वित होंगे। रीडर नियुक्त होने व सलेक्शन ग्रेड में आए शिक्षकों को अभी तक हर माह 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसके अलावा 30 जून 2010 तक रीडर व लेक्चरर सलेक्शन ग्रेड में तीन साल पूरे करने वाले शिक्षकों को भी पे बैंड चार में शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा यह लाभ केवल दिसंबर 2008 तक पदोन्नत हुए उन शिक्षकों को ही दिया गया है, जिनके तीन साल पूरे हो गए हैं। इासे शिक्षकों में खुशी की लहर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) के अध्यक्ष प्रो. नफा सिंह व सचिव डा. परमेश कुमार ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से छठे वेतन आयोग के संदर्भ में समग्र अधिसूचना जारी कराने की मांग की जाएगी। शिक्षक नेताओं ने पहले जारी की गई अधिसूचना को अधूरी बताते हुए उसकी खामियां दूर करने की मांग भी की। डा. परमेश कुमार ने कहा कि दस वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले प्रोफेसरों को 12 हजार रुपये का ग्रेड पे मिलना चाहिए। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु सीमा भी 65 वर्ष की चाहिए(दैनिक जागरण,कुरूक्षेत्र,3.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।