राजस्थान के वन विभाग में 1 हजार गार्डो की भर्ती के लिए 1 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होगी।
अजमेर समेत सभी मंडल कार्यालयों में इसी दिन से परीक्षा आवेदन पत्र मिलना शुरू होंगे। 15 नवंबर को परीक्षा होगी। महकमे के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक(प्रशासक) के निर्देश मिलने के बाद अजमेर समेत सभी मंडल वन अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मंडल वन अधिकारी चंदाराम मीणा के मुताबिक 1 से 11 अक्टूबर तक आवेदन पत्रों का वितरण होगा, 12 से 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे, आवेदनों पत्रों की 21 अक्टूबर से छंटाई शुरू होगी और यह कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
योग्य अभ्यर्थियों को 1 नवंबर से प्रवेश पत्र भिजवाना शुरू कर दिया जाएगा। मंडल कार्यालयों के अधीन बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर 15 नवंबर को परीक्षा होगी। गार्ड पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं फिर साक्षात्कार होंगे। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा में नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्गों से भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
महिला गार्ड करेंगी रक्षा
पहली बार वन क्षेत्रों की रक्षा महिला गार्डो को भी सौंपी जाएगी। महकमे के सूत्रों के मुताबिक नियमानुसार महिलाओं और नए प्रावधानों के मुताबिक गुर्जरों को भी आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव है।
जिलेवार पदों का विवरण
अजमेर 21, बारां 40, बूंदी 50, बांसवाड़ा 19, भरतपुर 19, चित्तौड़गढ़ 55, सिरोही 48, टोंक 10, झालावाड़ 10, जोधपुर 20, कोटा 39, बीकानेर 80, अलवर 50, भीलवाड़ा 18, बाड़मेर 12, धोलपुर 15, डूंगरपुर 15, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 15, जैसलमेर 75, करौली 55, प्रतापगढ़ 35, राजसमंद 10, उदयपुर 101, पाली 10, जयपुर 48, सीकर 10, झुंझुनूं 8, दौसा 10, सवाईमाधोपुर 52, नागौर 8 और जालौर 25
1981 के बाद भर्ती
वन महकमे में 1981 के बाद से नई भर्ती नहीं हुई। मंडल वन कार्यालयों के अधीन वन क्षेत्रों में गार्ड सेवानिवृत्त होते रहे, लेकिन उनकी जगह भर्ती नहीं हुई। कुछ मामलों में मृतक आश्रितों को महकमे में जगह मिल पाई(दैनिक भास्कर,अजमेर,22.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।