मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

झारखंडःइंटर साइंस के टॉपर की मैथ कॉपी गायब

इंटर विज्ञान के 2009 के टॉपर ओशष भारद्वाज (एसएस महाविद्यालय देवघर ) की मैथ कॉपी गायब है. इससे झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने टॉपरों की उत्तर पुस्तिकाओं के डिसप्ले पर रोक लगा दी है.

काउंसिल ने रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के प्राचार्य सह केंद्र निदेशक डॉ डीके वर्मा और मुख्य परीक्षक जुबली कॉलेज भुरकुंडा के प्रो यूएस पांडेय पर कार्रवाई का निर्णय लिया है. रामगढ़ उपायु को पत्र लिखा है. परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने के लिए दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.

सेकेंड टॉपर गणित में फेल : टॉपरों की कॉपियों की फिर से हुई जांच में विज्ञान के टॉपर आशीष का 50 अंक कम हो गया.

दूसरे स्थान पर रहे मारवाड़ी कॉलेज के छात्र मनीष कुमार ( काउंसिल के पूर्व ओएसडी निरंजन प्रसाद का पुत्र) गणित में फेल हो गया. मनीष टॉप टेन से बाहर हो गया है. चौथे स्थान पर रहे छात्र का रिजल्ट ही रद्द कर दिया गया था.

आशीष टॉपर की लिस्ट से बाहर

काउंसिल ने आशीष भारद्वाज को टॉपर लिस्ट से बाहर कर दिया है. दो
अक्टूबर को राज्यस्तरीय सम्मान समारोह के लिए बनायी गयी टॉपरों की सूची में उसका नाम शामिल नहीं है.

- जैक ने उत्तर पुस्तिकाओं के डिसप्ले को रोकाकार्रवाई की गयी
- केंद्र निदेशक डॉ डीके वर्मा और मुख्य परीक्षक प्रो यूएस पांडेय पर होगी कानूनी कार्रवाई
- काउंसिल ने रामगढ़ के डीसी को लिखा पत्र, एफआइआर दर्ज कराने को कहाएक दूसरे पर दोषारोपण
- मामले में केंद्र निदेशक व मुख्य परीक्षक एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. जैक अध्यक्ष ने दोनों को तलब किया था
- केंद्र निदेशक का कहना था कि परीक्षक ने कॉपियां जमा नहीं की
- परीक्षक का कहना था कि कॉपियां जमा की गयी हैं.

रिसिविंग भी मेरे पास है

मामला मेरे योगदान देने के पूर्व का है. कानूनी कार्रवाई के लिए रामगढ़ DC को पत्र लिखा गया है. छात्र को फिलहाल टॉपर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. काउंसिल आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है.- लक्ष्मी सिंह, अध्यक्ष, झारखंड एकेडमिक काउंसिल(प्रभात खबर,रांची,22.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।