मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

वनरक्षकों की भर्ती के फार्म 1 अक्टूबर से मिलेंगे

करीब बीस साल बाद राज्य में जंगलों की सुरक्षा के लिए एक हजार वनरक्षकों की भर्ती की कवायद शुरू हो गई है और संभवत: एक अक्टूबर से भर्ती के आवेदन संबंधित उप वन संरक्षक के दफ्तर से मिलने लग जाएंगे। इससे पहले वर्ष 1990 में वनरक्षकों की भर्ती हुई थी।

भर्ती के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके तहत 1 से 15 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे व 21 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी। न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। उल्लेखनीय है कि वनरक्षकों के रिक्त पदों के चलते विभाग ने बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजियों को लगा रखा है।

यह होगी वेतन श्रृंखला
वनरक्षकों को नियुक्ति के उपरांत दो वर्ष परिवीक्षाधीन काल में फिक्स 5600 रूपए मिलेंगे। बाद में वेतन श्रृंखला 5200-20200 रूपए (ग्रेड-पे 1800) एवं अन्य भत्ते देय होंगे। इसके साथ ही 1 जनवरी 2004 से प्रचलित अंशदायी पेंशन योजना भी लागू होगी।

किस जिले में कितने पद
अजमेर 22, अलवर 15, सरिस्का बाघ परियोजना 35, बारां 40, बूंदी 50, बीकानेर 10, बीकानेर प्रथम खंड 25, बीकानेर द्वितीय खंड 25, बीकानेर के छत्तरगढ़ खंड 15, बीकानेर वन्यजीव प्रभाग 05, बाड़मेर 12, भरतपुर 16, भरतपुर वन्यजीव प्रभाग 05, भीलवाड़ा 18, बांसवाड़ा 19, चित्तौड़गढ़ 25, चित्तौड़गढ़ वन्यजीव प्रभाग 30, डूंगरपुर 15, धोलपुर 15, दौसा 10, हनुमानगढ़ 15, जोधपुर 10, जोधपुर वन्यजीव प्रभाग 10, जयपुर उत्तर 15, जयपुर दक्षिण 8, जयपुर मध्य 20, जयपुर वन्यजीव प्रभाग 05, जैसलमेर 10, जैसलमेर विश्व खाद्य कार्यक्रम 20, जैसलमेर राष्ट्रीय मरू उद्यान 20, जैसलमेर ओईसीएफ मोहनगढ़ 25, झालावाड़ 10,झुंझुनूं 08, जालौर में 25 पदों पर भर्ती होगी।

इसके अलावा करौली भूसंरक्षण 15, करौली बफर 40, कोटा 20, कोटा वन्यजीव 19, पाली 10, प्रतापगढ़ 35, राजसमंद 10, सिरोही 27, सिरोही वन्यजीव आबू पर्वत 21, श्रीगंगानगर 15, सीकर 10, सवाई माधोपुर 52, टोंक 17, उदयपुर दक्षिण 25, उदयपुर मध्य 18, उदयपुर उत्तर 11 व उदयपुर वन्यजीव प्रभाग में 47 पदों पर वनरक्षकों की भर्ती होगी(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।