मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

बेरोजगारी पर होगा अखिल भारतीय सम्मेलन

देश के युवाओं में बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन एक सम्मेलन कर रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से २५०० प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

दिल्ली में कल आयोजित एक प्रेस वार्ता में आर्गेनाइजेशन के को-आर्डिनेटर बी आर मंजुनाथ ने बताया कि आज देश के ग्रामीण और शहरी युवाओं में रोजगार की समस्या विकराल स्तर पर है। केन्द्र और सरकार की मौजूदा भूमंडलीकरण की नीति रोजगार के अवसर को खत्म कर रही है। रोजगार से दूर युवा पथभ्रष्ट व दिशाहीन होते जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह के सम्मेलन के आयोजन का मकसद युवाओं को सरकार के खिलाफ एकजुट करना है। अपने अधिकार की लड़ाई के लिए तैयार करना है। सम्मेलन की संयोजक प्रतिभा नायक ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाले सम्मेलन का मकसद युवा आंदोलन तेज करना है(नई दुनिया,दिल्ली,23.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।