मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

राजस्थानः वरिष्ठ अध्यापक के पद बढ़े। आवेदन 20 सितम्बर तक

वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड सेकंड) माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी भर्ती के आवेदन अब 20 सितंबर तक जमा कराए जा सकेंगे।

पहले शुक्रवार तक आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि थी। राज्य सरकार ने 3350 पद और बढ़ा दिए हैं। इन्हें मिला कर अब 9 हजार 40 पदों पर भर्ती होगी। आयोग के सचिव एलडी यादव द्वारा जारी संशोधित विज्ञापन के मुताबिक सेकंड ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा के आवेदन अब 20 सितंबर तक जमा कराए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 3 सितंबर थी। यादव के मुताबिक पूर्व में आयोग ने 5 हजार 690 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। अब इनकी संख्या बढ़ कर 9 हजार 40 हो गई है। राज्य सरकार ने 3350 पद और बढ़ाए हैं।

यह वृद्धि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी सिंधी, गुजराती और सोशल साइंस विषयों में की है। आयोग ने सभी पदों का नए सिरे से वर्गीकरण कर दिया है। आयोग की सूचना के मुताबिक गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के प्रत्येक विषय के सर्वाधिक 1959 पद रखे गए हैं। हिंदी विषय के 1023, संस्कृत 911, उर्दू 60, पंजाबी 36, सिंधी 10, गुजराती 6 और सोशल साइंस के 1023 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सभी विषयों में पदों की संख्या के अनुसार नियमानुसार भर्ती के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया है।

विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आरक्षण

आयोग सचिव के मुताबिक पूर्व विज्ञापित पदों में विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं दर्शाया गया था। अब राज्य सरकार से विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण निश्चित किया गया है। जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। नए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन पत्र में ही आवेदन करें।

विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को परीक्षा तिथि से 10 दिवस में प्रवेश पत्र एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ सचिव के नाम प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रस्तुत करना होगा, तब ही उन्हें विशेष पिछड़ा वर्ग का आवेदक माना जाएगा। इस अवधि में आयोग को प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग का आवेदक नहीं माना जाएगा।

अंतिम दिन भी 1.50 लाख से अधिक आवेदन

आयोग सूत्रों के मुताबिक पूर्व में घोषित आवेदन की अंतिम तिथि को देखते हुए शुक्रवार को 1.5 लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इससे पूर्व आयोग को सेकंड ग्रेड टीचर्स भर्ती के लिए 3.90 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन्हें मिला कर अब तक 5.40 लाख आवेदन आ चुके हैं(दैनिक भास्कर,अजमेर,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।