शेखावाटी यूनिवर्सिटी की मांग के लिए अब सीकर, चूरू व झुंझुनूं के शिक्षक भी आंदोलन में कूद पड़े हैं।
शेखावाटीभर के हजारों शिक्षकों ने शुक्रवार को शेखावाटी यूनिवर्सिटी सहित अन्य मांगों को लेकर जयपुर कूच किया। शिक्षकों ने चोगा और टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पर प्रदर्शन कर सरकार से यूनिवर्सिटी का हक मांगा। वहीं यूनिवर्सिटी के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान में ग्रामीण भी जोश के साथ जुट गए हैं। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले शिक्षक चोगा और टी-शर्ट पहनकर सीकर से विधानसभा के लिए रवाना हुए। चोगा और टी-शर्ट पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी शुरू करो लिखा हुआ था। विधानसभा पर भी शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इसी तरह छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान जारी है। अभियान में अब ग्रामीण जुटते जा रहे हैं। शुक्रवार को झींगर छोटी में ग्रामीणों ने 50 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखकर यूनिवर्सिटी की मांग रखी। इस मौके पर महिपाल छबरवाल, दिनेश सेवदा, सुभाष, मनोज कुमार, दिनेश, सुरेश व रामस्वरूप आदि मौजूद थे। यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए एनएसयूआई ने शुक्रवार से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया। एनएसयूआई जिला महासचिव विजेंद्र खीचड ने बताया कि चमड़िया कॉलेज के सैंकडों छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे।
आज लिखेंगे पोस्टकार्ड
शेखावाटी यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर आज राजकीय पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा ने बताया कि आंदोलन को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कॉलेज छात्रों से पोस्टकार्ड अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। नीमकाथाना से प्रतिदिन 500 पोस्टकार्ड सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे जाएंगे(दैनिक भास्कर,सीकर,4.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।