मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

राजस्थानः2009 के पीईटी अभ्यर्थियों की फिर काउंसिलिंग होगी

एक सत्र बीत जाने के बाद अब जनजाति पीटीईटी अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। पीटीईटी-2009 में चयनित इन अभ्यर्थियों को इस बार सीधे काउंसलिंग में बुलाए जाने का निर्णय किया गया है। पीटीईटी-2009 में सफल जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी जिन्हें किसी भी महाविद्यालय का आवंटन नहीं हो सका था, उन्हें सत्र 2010-11 के लिए प्रस्तावित द्वितीय चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित कर प्रवेश दिया जाएगा।

जिन्होंने रजिस्ट्रेशन शुल्क पुन: प्राप्त कर लिया था और अब वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, को भी रजिस्ट्रेशन शुल्क पुन: जमा कराकर द्वितीय काउंसलिंग में अवसर दिया जाएगा। द्वितीय चरण की काउंसलिंग शीघ्र होगी। उल्लेखनीय है कि इस मसले पर गत वर्ष जनजाति अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया था। अब तक फैसला नहीं होने से संभागीय अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा ने दस सितम्बर से फिर आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी थी(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,9.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।