मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 सितंबर 2010

ग्रामीण विकास मंत्रालय करेगा 21 हज़ार भर्तियां

पेयजल आपूर्ति और संपूर्ण स्वच्छता अभियान को तेज करने के लिए सरकार ने देश भर में 21 हजार शिक्षित युवाओं की भर्ती करने का फैसला किया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के इस प्रस्ताव को योजना आयोग और वित्त मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है। इन युवा कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां ब्लॉक और जिला स्तर पर बनने वाले केंद्रों पर की जाएंगीं। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, भर्ती किए जाने वाले इन युवाओं को कुछ निश्चित अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा। पेयजल व स्वच्छता अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती करने की सलाह दी थी, लेकिन वित्त मंत्रालय की मंजूरी न मिलने की वजह से मामला लंबित था। देश के सभी 6,452 विकास खंडों पर ब्लॉक संसाधन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक से चार कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वे 31 मार्च 2011 तक अपने यहां ब्लॉक संसाधन केंद्रों की स्थापना कर लें(दैनिक जागरण,दिल्ली,10.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।