राष्ट्रमंडल खेल का असर नॉलेज पार्क के कॉलेजों पर भी पड़ रहा है। खेल व त्योहार की छुट्टी के मद्देनजर कॉलेज रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसके तहत सेशनल परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। ज्यादातर कॉलेज सितंबर में सेशनल परीक्षाएं कराने की तैयारी में हैं। तकनीकी कॉलेजों में एक सत्र के दौरान तीन सेशनल परीक्षाएं लिए जाने का प्रावधान है। जिन दो परीक्षाओं में छात्रों के अच्छे अंक आते हैं, उन्हें सत्रीय परीक्षाओं के अंकों के साथ जोड़ा जाता है। आमतौर पर कॉलेज पहली सेशनल परीक्षाएं अक्टूबर माह में आयोजित करते हैं, लेकिन इस बार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। दरअसल अक्टूबर में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल होने जा रहे हैं। इसके अलावा गांधी जयंती, नवरात्र, दशहरा आदि का अवकाश रहेगा। यदि राष्ट्रमंडल खेल के दौरान नॉलेज पार्क के कॉलेज खुले रहते हैं तब भी दिल्ली के छात्रों के लिए कॉलेज आना मुश्किल हो जाएगा इसलिए सेशनल परीक्षाओं से वे छात्र वंचित रह सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ज्यादातर कॉलेजों ने सितंबर माह के अंत में सेशनल परीक्षाओं को करने का मन बनाया है। जीएल बजाज, आईआईएमटी कॉलेज सिंतबर माह के अंतिम सप्ताह में सेशनल कराने जा रहे हैं। दूसरे कॉलेज भी कुछ ऐसी ही योजना बना रहे हैं। कई कॉलेज प्रत्येक सोमवार को छात्रों की परीक्षाएं लेते हैं। इसके आधार पर ही वे सेशनल परीक्षाओं के अंक छात्रों को देते हैं(दैनिक जागरण,नोएडा,10.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।