सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना। ये सब महज 27 रुपये में मिलेगा। इससे ज्यादा किफायती ऑफर और क्या होगा। सो, देश के नौनिहालों को यही भोजन परोसने की तैयारी है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के ब्रिज कोर्स में शामिल बच्चों को भोजन देने के लिए एक एजेंसी ने अपने टेंडर में यही रेट रखा है। समेकित शिक्षा के तहत दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों के लिए आवासीय ब्रिज कोर्स का संचालन किया जाता है। इसमें छह से 14 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाता है। इनके तीनों वक्त के भोजन, आवास व अन्य इंतजाम प्राथमिक शिक्षा विभाग के जिम्मे होता है। चालू शिक्षा सत्र में ब्रिज कोर्स के लाभार्थियों में लगभग 120 बच्चे हैं। सरकार से भोजन के लिए प्रति बच्चा रोजाना 40 रुपये तय किया गया था। इसके लिए विभाग ने टेंडर आमंत्रित किए थे। टेंडर खोले गए तो एक एजेंसी का रेट 27 रुपये था, जिसे न्यूनतम कॉस्ट पाकर विभाग ने फाइनल कर दिया। अलग-अलग दिनों में मेन्यू बदला हुआ होगा। यह रेट व मेन्यू संस्तुति के लिए मुख्य विकास अधिकारी के पास भेज दिया गया है। सहायक लेखाधिकारी बीबी पांडेय ने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने 27 रुपये की दर से छात्रों को भोजन की आपूर्ति की निविदा दाखिल की है। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सीडीओ के पास भेजा गया है। आवास, बिस्तर व अन्य जरूरतों की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की होती है(शिवओम पाठक, अलीगढ़,दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण, १२.९.२०१०)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।