आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के उच्च अध्ययन के लिए इस वर्ष से नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की तारीख अब 30 सितंबर कर दी गई है। पूर्व में यह तारीख 20 सितंबर रखी गई थी किंतु विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इसे बढ़ाया गया है।
6000 को स्कॉलरशिप: प्रदेश के साढ़े छह हजार विद्यार्थियों को इस साल यह स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए उन्हें स्कॉलरशिप चयन परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसकी कोई फीस नहीं लगेगी। विद्यार्थियों को केवल निर्धारित प्रोफार्मे में फार्म भरना होगा। भोपाल में 10 केंद्रों पर 21 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तारीख और समय पर प्रदेश के हर जिले में भी चयन परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। हर चयनित छात्र को साढ़े छह हजार रुपए प्रति वर्ष यह स्कॉलरशिप मिलेगी। नवमीं से लेकर हायर सेकंडरी तक के प्रतिभावान विद्यार्र्थियों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपने आवेदन राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट www.ssa.mp.gov.in से डाउन लोड कर निर्धारित फार्मेट में अपने स्कूल के हेडमास्टर के पास जमा कर सकते हैं। इस विषय में विस्तृत जानकारी दूरभाष क्रमांक 0755-2551514 पर भी ली जा सकती है(अनुराग शर्मा,दैनिक भास्कर,भोपाल,21.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।