मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2010

सीसीई में मूल्यांकन होगा इंटरेक्टिव व ऑनलाइन

देश भर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में नवीं व दसवीं में लागू सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली को अधिक इंटरेक्टिव व ऑनलाइन किया जाएगा। इसका फायदा स्कूलों के साथ शिक्षकों व बच्चों को भी मिलेगा। दरअसल, सीबीएसई ने सीसीई प्रणाली को पुख्ता बनाने के लिए बाहरी एजेंसियों की मदद लेने का निर्णय लिया है। सीबीएसई इस प्रणाली को विकसित कर इस्तेमाल करने की तैयारी में लगी है। इसके लिए विभिन्न कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। कंपनी को बच्चों के मूल्यांकन के लिए रिपोर्ट कार्ड बनाने, सहशैक्षणिक कौशल और फॉर्मेटिव व समेटिव मूल्यांकन का ई-डाटा तथा छात्र-शिक्षक की जानकारी एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके बाद सभी जानकारी को ऑनलाइन किया जाएगा। योजना का मूल उद्देश्य सीसीई प्रणाली में व्यवहारिकता व पारदर्शिता लाना है। दरअसल, बोर्ड सीसीई प्रणाली को इतना लचीला बनाना चाहता है कि इससे स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कंपनियों के आवेदन पर बोर्ड की एक समिति की स्वीकृति के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लेगी (दैनिक जागरण,दिल्ली,21.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।