दिल्ली नगर निगम शिक्षक भर्ती के लिए आयु की अधिक तम सीमा अब 32 वर्ष होगी। अब तक समान्य वर्ग में आयु सीमा 20 से 27 वर्ष ही थी। आयु सीमा बढ़ाने की सिफारिश निगम की तरफ से कर दी गई है । आयु सीमा बढ़ाने के बाद एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को क्रमश: पांच और तीन साल की छूट बत्तीस वर्ष की आयु सीमा पर मिलेगी। भर्ती के दौरान दिल्ली वालों को प्राथमिकता किस तरह से दी जा सकती है, इसको लेकर भी निगम में सोच-विचार चल रहा है । मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के करीब 1800 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें क रीब 10 लाख बच्चे पढ़ते हैं । इन बच्चों को पढ़ाने के लिए कुल स्वीकृत पद 21, 635 हैं । वर्तमान में 6500 पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन परिषद में प्रक्रिया चल रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है लेकिन, जब शिक्षकों की पक्की भर्ती होती है तो कई साल से अनुबंध पर पढ़ा रहे शिक्षकों को उम्र की आयु सीमा निकल जाने के कारण पात्र नहीं माना जाता, हालांकि अनुबंध वाले शिक्षकों को एक मौका देने का निर्देश हो गया है। बावजूद इसके, हजारों की संख्या में वे आवेदक जिनकी उम्र 27 से अधिक हो गई है, शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर पाते। अधिक तम उम्र 32 कर दिए जाने से इन आवेदकों को भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागपाल ने बताया कि आयु सीमा बढ़ाने का प्रावधान लगभग तय है। उन्होंने बताया कि भर्ती में दिल्ली वालों को किस तरह से प्राथमिकता दी जाए, इस पर विचार-विमर्श हो रहा है (आशुतोष त्रिपाठी,हिंदुस्तान,दिल्ली,4.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।