मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 सितंबर 2010

झारखंडःपरीक्षा में शामिल हो सकेंगे मेडिकल के 32 एसटी छात्र

झारखंड के तीनों मेडिकल कॉलेज के 32 एसटी विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल एमओएच फाक ने इससे संबंधित आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिया है.

मामले को लेकर बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी. इसमें इस पर ओधकारिक तौर पर निर्णय लिया जायेगा.

बताया जाता है कि एमसीआइ की ओर से निर्देश मिलने के बाद रांची विश्वविद्यालय ने रिम्स के 13 एसटी विद्यार्थियों के पंजीयन पर रोक लगा दी थी. रांची विवि की बैठक में इन्हीं विद्यार्थियों पर निर्णय लिया जायेगा.

पीएमसीएच (धनबाद) और एमजीएम (जमशेदपुर) के 19 एसटी विद्यार्थियों के भी नामांकन रद्द करने की अनुशंसा एमसीआइ ने की थी. पर अब राज्यपाल की पहल के बाद सभी 32 छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

राज्यपाल ने गंभीरता से लिया

इन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के मामले को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखा था. कहा था कि इन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया जाये. इनका क्या कसूर है(प्रभात खबर,रांची,8.9.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।