मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 सितंबर 2010

उत्तराखंड में बनेगा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्राथमिक शिक्षा के पृथक निदेशालय की मांग पर सहमति जताई। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस मांग पर सरकार जल्द शिक्षक संगठनों से वार्ता करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि नौ वर्षो में नवोदित राज्य उत्तराखंडवासी प्रत्येक व्यक्ति की वार्षिक आय 14 हजार से बढ़कर 42 हजार हो गई है। इतना ही नहीं प्रदेश की विकास दर भी ढाई प्रतिशत से बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई है। यही वजह है कि उत्तराखंड देश के सर्वोत्तम राज्यों में तीसरे स्थान पर है। मंगलवार को जोशीमठ में अधिवेशन में डॉ. निशंक ने शिक्षकों को आंदोलन से दूर रहते हुए बातचीत के जरिए समस्याओं के समाधान का आह्वान किया। उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों के पृथक निदेशालय, वेतन विसंगति, स्थानान्तरण नीति समेत आठ सूत्रीय मांगों पर बैठकर वार्ता करने का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री व बदरीनाथ के विधायक केदार सिंह फोनिया ने शिक्षकों की समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की। उन्होंने शिक्षकोन्मुखी व पारदर्शी तबादला नीति बनाने व शिक्षण कार्य को व्यवस्थित करने की मुख्यमंत्री से मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गिरधर सिंह बिष्ट ने शिक्षकों की आठ सूत्रीय मांगों का तत्काल निस्तारण करने पर जोर दिया(दैनिक जागरण,जोशीमठ,8.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।