मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 सितंबर 2010

पश्चिम बंगालःअलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के लिए मिली जमीन

पश्चिम बंगाल में अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के लिए जमीन की समस्या का समाधान हो गया है. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर क्षेत्र में एएमयू के लिए केंद्रीय जल संशाधन विभाग ने अपनी जमीन ही एएमयू के नाम कर दी है.

फरक्का बांध के पास स्थित जल संशाधन मंत्रालय की 288.74 एकड़ जमीन को एएमयू को सौंप दिया गया है. फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक कशिंदा यादव ने हस्ताक्षर कर इस जमीन को एएमयू को सौंप दी है. यूनिवर्सिटी की ओर से एएमयू के रजिस्ट्रार वीके अब्दुल जलील ने हस्ताक्षर किया. जंगीपाड़ा के एसडीएम को इस जमीन के हस्तांतरण के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया था.

बताया जाता है कि बहुत जल्द ही मुर्शिदाबाद के अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. पहले यहां कैंपस किराये में लेकर पढाई शु की जायेगी और बाद में एएमयू के नये कैंपस में इसे स्थानांतरित कर दिया जायेगा. इस कैंपस में कानून, प्रबंधन, बीएड, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग साइंस व अन्य विषयों की पढ़ाई होगी(प्रभात खबर,कोलकाता,8.9.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।