महंगाई भत्ते (डीए) में दस फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2009-2010 के लिए 3500 रुपये तक का बोनस देने की घोषणा की है।1वित्त मंत्रालय ने अपने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि ग्रुप सी व ग्रुप डी के सभी केंद्रीय कर्मचारी और ग्रुप बी के वे राजपत्रित कर्मचारी जो किसी उत्पादकता बोनस योजना के दायरे में नहीं आते, 30 दिनों की परिलब्धियों के समान बोनस के पात्र होंगे। केंद्रीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र सेनाओं के जवानों को भी यह बोनस मिलेगा। सरकार ने इसके साथ ही बुधवार को अपने 88 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए में दस फीसदी बढ़ोतरी की औपचारिक अधिसूचना भी जारी कर दी। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी थी(दैनिक जागरण,23.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।