मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 सितंबर 2010

झारखंडःसिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय

झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पांच वर्ष बढ़ा दी है। इसे चौथी सिविल सेवा परीक्षा से ही लागू कर दिया गया है। आयोग की गुरुवार को हुई बैठक में इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया गया। महिलाओं व विकलांगों के लिए आयु सीमा में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष कर दी गई है। पहले यह सीमा 35 वर्ष ही थी। इसी तरह ओबीसी अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष तथा एससी व एसटी के लिए 45 वर्ष कर दी गई है। पहले यह आयु सीमा क्रमश: 37 व 40 वर्ष थी। आयोग की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, चौथी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट आफ तिथि पूर्व में निर्धारित 1 अगस्त 2006 ही जारी रहेगी। आयु सीमा पांच वर्ष बढ़ाने के निर्णय के बाद आयोग ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर कर दी है। पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त ही समाप्त हो चुकी थी। अब परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा सामान्य : 40 वर्ष पिछड़ा/अतिपिछड़ा : 43 वर्ष एसटी : 45 वर्ष(दैनिक जागरण,रांची,10.9.2010)

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।