मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ ने पदोन्नति में 5 साल छूट मांगी

ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. बैरवा (जयपुर) व राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार (दिल्ली) ने कहा है कि रेल सेवाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से अधिकारी ग्रुप ए में पांच वर्ष की छूट लेकर नियुक्त होते हैं। उन्हें मण्डल रेल प्रबंधक के पद पर पदोन्नति में अधिकतम आयु सीमा 52 वर्ष में पांच वर्ष की छूट देनी चाहिए।

उन्होंने शुक्रवार को उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रेलवे को एसोसिएशन की सुविधाएं बढाने, एक्स-केडर पदों में आरक्षण लागू करने व बैकलॉग भरने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। सिंगल पोस्ट पर आरक्षण व्यवस्था लागू करना चाहिए। भारतीय रेलवे में दो लाख पद रिक्त हैं। रेलवे के निजीकरण व आउटसोर्स का एसोसिएशन विरोध कर रही है। इससे आरक्षण व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। एसोसिएशन इसके खिलाफ संघर्ष कर दिल्ली में रैली निकालेगी। एक वर्ग द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण की पैरवी करने के संबंध में बैरवा ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग को देश की मुख्य धारा से जोडे रखने के लिए आरक्षण व्यवस्था का प्रावधान रखा था। आज भी अजाजजा वर्ग पर अत्याचार किया जा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब करके उन्हें स्थानान्तरण करके हतोत्साहित किया जाता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम
क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। एसोसिएशन के शाखा सचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण दो सप्ताह चलेगा। प्रशिक्षण में पदाधिकारियों को भारत सरकार की आरक्षण नीति की जानकारी देने के साथ ही उसे क्रियान्वयन करवाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में उत्तर-पश्चिम रेलवे व पश्चिम रेलवे के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।