मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

राजस्थानःसीआरसीएफ के 600 से अधिक पद समाप्त

सर्वशिक्षा अभियान के तहत राजस्थान के छह सौ से अधिक संकुल संदर्भ केन्द्र सहयोगियों (सीआरसीएफ) के पद समाप्त कर दिए गए हैं। इन पदों पर प्रतिनियुक्ति पर लगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को फिर से शिक्षा विभाग के मूल पदों पर भेज दिया जाएगा। राज्य सरकार ने सीआरसीएफ की प्रतिनियुक्ति तत्काल समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।

प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) के उपशासन सचिव ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को सीआरसीएफ का कार्यभार तत्काल संकुल स्थित निकटस्थ नोडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य के 13 जिलों में नोडल स्तर पर संकुल संदर्भ केन्द्र सहयोगी सर्वशिक्षा का काम देख रहे थे। शेष 19 जिलों में जिला प्रारम्भिक शिक्षा परियोजना (डीपीईपी) के तहत लगे नोडल प्रभारी यही काम संभाल रहे थे।

पिछले कुछ समय से संकुल संदर्भ केन्द्र सहयोगियों की आवश्यकता पर सवाल उठाया जा रहा था। अब इन शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। अब नोडल प्रभारी सीआरसीएफ का काम संभालेंगे और कार्यमुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों का उपयोग स्कूलों में हो सकेगा(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,9.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।