मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

जीबीटीयूः720 सीटों पर एक हजार आवेदन

गौतमबुद्ध प्राविधिक विवि से सम्बद्ध चार नये सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में गुरुवार को हुई काउंसिलिंग में 720 सीटों के सापेक्ष एक हजार से अधिक आवेदन आए हैं। राजधानी सेंटर से 112 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की, वहीं प्रदेश के सभी काउंसिलिंग केन्द्रों पर कुल 1022 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे हैं। गौरतलब है कि चारों कॉलेजों में कुल 85 फीसदी सीटें आरक्षित हैं जबकि केवल 15 फीसदी सीटें सामान्य वर्ग की हैं। यदि पहले दिन की काउंसिलिंग में अलग-अलग दोनों वर्गो की सभी सीटें भर जाती हैं तो दूसरे दिन की काउंसिलिंग की जरूरत नहीं बचेगी। शेष सीटों पर ही काउंसिलिंग की जाएगी। शुक्रवार को 50000 रैंक से एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।