केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 10 फीसदी के एलान से जागी मध्यप्रदेश सरकार अब आठ फीसदी डीए बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्री राघवजी ने दैनिक भास्कर से कहा कि हम जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेंगे। इससे सरकारी खजाने पर 800 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि डीए में इजाफे का फैसला कैबिनेट करेगी। वित्त विभाग अपने स्तर पर इसकी तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों का डीए वर्तमान में 27 प्रतिशत है। एक जनवरी 2010 की स्थिति में केंद्र का डीए 35 प्रतिशत था, अर्थात मप्र से आठ प्रतिशत अधिक था। अब इसमें दस प्रतिशत इजाफे से मप्र के कर्मचारियों,अधिकारियों का डीए केंद्र की तुलना में 18 प्रतिशत पिछड़ जाएगा(दैनिक भास्कर,भोपाल,17.9.2010)।
वित्त मंत्री ने कहा कि डीए में इजाफे का फैसला कैबिनेट करेगी। वित्त विभाग अपने स्तर पर इसकी तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों का डीए वर्तमान में 27 प्रतिशत है। एक जनवरी 2010 की स्थिति में केंद्र का डीए 35 प्रतिशत था, अर्थात मप्र से आठ प्रतिशत अधिक था। अब इसमें दस प्रतिशत इजाफे से मप्र के कर्मचारियों,अधिकारियों का डीए केंद्र की तुलना में 18 प्रतिशत पिछड़ जाएगा(दैनिक भास्कर,भोपाल,17.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।