मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

फरीदाबादःनौकरियां लेकर आ रही एचसीएल

पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 22 सितंबर को आईटी कंपनी एचसीएल आ रही है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इस कंपनी ने 2009 में पास आउट ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों की मांग की है। कंपनी में टेक्निकल सपोर्ट, कस्टमर सपोर्ट और एक्जीक्यूटिव रखे जाएंगे। इस साल कॉलेज में नए प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। इसके जरिए अधिक से अधिक छात्रों को नौकरी देने के लिए कोशिश की जाएगी।

एनसीआर में आने के कारण नोयडा, गुड़गांव और दिल्ली की कुछ फर्म को नौकरी देने के लिए कॉलेज ने निमंत्रण दिया गया है। कॉलेज में पहली बार प्लेसमेंट को शुरू हुआ है। कॉलेज में साल दर साल कई प्रोफेशनल कोर्स शामिल तो किए गए, मगर कॉलेज में प्लेसमेंट को लेकर अब तक कोई जोर नहीं दिया गया था।

कॉलेज से हर साल हजारों छात्र पासआउट होकर निकलते हैं। छात्रों की शिकायत रही है कि प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले नेहरू कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए कोई व्यवस्था नहीं रही है। इस बार छात्रों को नौकरी देने के लिए कुछ कंपनियों को न्यौता दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना कि एचसीएल पहली कंपनी है जो कॉलेज के छात्रों को प्लेसमेंट देगी।

नौ से पंद्रह हजार का होगा पैकेज

कालेज के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज एसपी सिंह के अनुसार अभी तक पांच से छह कंपनियों ने छात्रों के इंटरव्यू लेने के लिए हामी भरी है। सबसे पहले कालेज में एचसीएल पहुंच रही है। यह कंपनी 10 से 12 छात्रों को चुनने के लिए आएगी। इंटरव्यू में बैठने के लिए छात्र की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 2009 में पासआउट ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र बैठ सकते हैं। इसके बाद एलआईसी करीब 63 कंस्टमर केयर एजेक्यूटिव रखने के लिए कालेज में पहुंचेगी। इसके अलावा आईटी और बीपीओ से संबंधित कुछ कंपनियां भी आएंगी। छात्रों को इस दौरान 9 हजार से 15 हजार रूपए का सैलरी पैकज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनियां इंटरव्यू के जरिए छात्रों को सिलेक्ट करेंगी(दैनिक भास्कर,फरीदाबाद,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।