मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

यूपी में खुलेंगे 90 नए निजी आईटीआई। संयुक्त प्रवेश परीक्षा से मिलेगा दाखिला

केन्द्र ने मंजूरी दी, मान्यता देने की तैयारी,
बढ़ जाएँगी सात हजार से अधिक सीटें

यूपी में 90 नए आईटीआई खुलेंगे। निजी क्षेत्र में खुलने वाली इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को केन्द्र ने मंजूरी दे दी है। इन्हें मान्यता देन के लिए व्यावसायिक शिक्षा निदेशालय ने मानकों का परीक्षण कर लिया है। इनके खुलने से आईटीआई की 7,569 सीट और बढ़ जाएँगी। आगे से सरकारी और निजी क्षेत्र के आईटीआई की संयुक्त् प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसक प्रस्ताव निदेशालय ने शासन को भेजा है। प्रदेश में इस समय 267 सरकार आईटीआई हैं। इनमें लगभग 53 हजार सीटें हैं। पिछले कुछ वर्षों में निजी क्षेत्र् में कई आईटीआई खुले हैं। वर्तमान में 602 निजी आईटीआई में 71, 228 सीटें हैं। इस साल 90 नए आईटीआइ खोलने के लिए प्रस्ताव आए थे। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने इन्हें मंजूरी दे दी है। इनम हर आईटीआई में 84 सीटों की मंजूरी दी गई है। निदेशालय ने मानकों का परीक्षण कर लिया है। जल्द ही निदेशालय इन्हें मान्यता देने जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर ही निदेशालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया है। अभी तक निजी और सरकारी कॉलेजों की परीक्षा अलग-अलग कराई जाती थी। अब बीटेक और पॉलीटेक्निक की तरह आईटीआई की भी एक ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। उसी के आधार पर सरकारी और निजी संस्थान आवंटित किए जाएँगे(दीप सिंह,हिंदु्स्तान,लखनऊ,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।