बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने रिटायर्ड कर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने कर्मचारियों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। बोर्ड के विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों के विरुद्ध रिटायर्ड कर्मियों को बहाल किया जाएगा। फिलहाल अनुबंध एक साल का रहेगा। इन रिटायर्ड कर्मचारियों से अधिकतम 62 वर्ष की उम्र तक सेवा ली जाएगी। इसके लिए अगस्त 2010 से पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारी योग्य होंगे। लेकिन सेवानिवृत्ति की अवधि एक साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बोर्ड के जनसंपर्क निदेशक हरेराम पांडेय के मुताबिक यह सुविधा केन्द्रीय संवर्ग के बोर्ड संवर्ग, लेखा संवर्ग, पत्राचार संवर्ग, भंडार संवर्ग व क्षेत्रीय कार्यालयों के आपूर्ति व वितरण, संचरण व उत्पादन प्रभाग के कर्मचारियों के लिए है । साथ ही दूसरे संवर्ग में भी जरूरत पड़ ने पर बहाली हो सकती है । उधर,बिजली बोर्ड ने संविदा पर बहाल रिटायर्ड कर्मियों के मानदेय राशि में भी वृद्धि कर दी है । बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक संविदा पर बहाल होने वाले रिटायर्ड क र्मियों को हर महीने 6 हजार से 12 हजार तक की मानदेय की राशि मिलेगी(हिंदुस्तान,पटना,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।