प्रदेश में निजी क्षेत्र के दो विश्र्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता अब साफ हो गया है। राजभवन की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाले दो विश्र्वविद्यालयों जीएलए उत्तर प्रदेश विश्र्वविद्यालय विधेयक 2009 और इन्वर्टिस उत्तर प्रदेश विश्र्वविद्यालय विधेयक 2009 की अधिसूचना जारी कर दी है। इन्वर्टिस विश्र्वविद्यालय की स्थापना बरेली में होगी जबकि जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा में स्थापित किया जायेगा। हालांकि विधान मंडल के पिछले सत्र में पारित निजी क्षेत्र के पांच अन्य विश्र्वविद्यालयों के विधेयकों की मंजूरी के सम्बंध में राजभवन ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। बुधवार को राजभवन से मंजूरी पाये जीएलए उत्तर प्रदेश विश्र्वविद्यालय विधेयक 2009 और इन्वर्टिस उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय विधेयक 2009 पिछले साल विधान मंडल से पारित किये गये थे लेकिन राजभवन से इन्हें मंजूरी नहीं मिली थी। बल्कि राज्यपाल बीएल जोशी ने सरकार से इन पर पुनर्विचार के लिए कहा था। सरकार ने पिछले दिनों आहूत सत्र में पुन: इन्हें पारित कर राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा है(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।