छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 26 सितंबर को परिवहन आरक्षक की चयन परीक्षा आयोजित कर रहा है और इसी दिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भी बुकिंग क्लर्क, गुड्स गार्ड और अन्य पदों के लिए चयन परीक्षा लेगा।
एक ही दिन दो बड़ी परीक्षाओं की वजह से उम्मीदवारों के सामने किसमें शामिल हों और किसमें नहीं, कि दुविधा है। एक बार फिर उनके सामने विकल्प की स्थिति उत्पन्न हो गई है। व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी त्रिपाठी और आरआरबी के अधिकारियों ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन से इनकार किया है।
व्यापमं ने परिवहन आरक्षक के रिक्त 131 पदों की चयन परीक्षा के लिए लगभग 15 दिन पहले आवेदन आमंत्रित किया है। अब तक व्यापमं को 81 हजार 129 अभ्यर्थियों के आवेदन मिल चुके हैं। आरआरबी की गुड्स गार्ड, रिर्जेवेशन क्लर्क, बुकिंग क्लर्क और टीटी के लिए होने वाली परीक्षा में छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों से करीब 4 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।
दोनों ही परीक्षाएं एक ही दिन 26 सितंबर को होगी। दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सुमीत कुमार, अहमद रजा, कु. मीना आदि ने बताया कि एक ही तिथि को परीक्षा होने की वजह वे दुविधा में हैं कि किसमें शामिल हों और किसमें नहीं। दोनों परीक्षाएं कैरियर के हिसाब से बड़ी है। उनके सामने विकल्प की स्थिति बन गई है। आरआरबी पर्चा लीक होने की वजह से पुन: चयन परीक्षा ले रहा है।
परिवर्तन संभव नहीं : त्रिपाठी
व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे ने परीक्षा की तिथि एकाएक ही घोषित की है। व्यापमं ने बहुत पहले ही पहले ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भी जारी किया जा रहा है।
वैसे कलेक्टरों की सहमति के बाद ही परीक्षा की तिथि तय की गई थी। शुक्रवार को केंद्रों की घोषणा भी हो चुकी है। लगभग 82 हजार छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। ऐसे में तिथि परिवर्तन करना संभव नहीं है(दैनिक भास्कर,रायपुर,2.9.2010)।
रेलवे तो प्रादेशिक परीक्षाओं को ध्यान में रख कर अपनी तारीखें घोषित करता नहीं. इस प्रकरण में व्यापम छत्तीसगढ़ ने बहुत पहले तिथियाँ घोषित कर दे थीं इस इए उसे भी दोषी करार नही कर सकते.
जवाब देंहटाएं