मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालयःपिछड़ा शैक्षिक कैलेंडर

लेटलतीफी के चलते इस बार छात्रों को अधूरी पढ़ाई के साथ परीक्षा देनी होगी। बढ़ी हुई सीटों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय सीटें बढ़ाने को तैयार नहीं है। ऐसे में 180 दिन का सेशन पूरा नहीं होगा। परास्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्र परेशान हैं। यहां परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों के पास कम समय होगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में सितंबर तक प्रवेश पूरे नहीं हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने कैलेंडर के मुताबिक 31 जुलाई तक सभी प्रवेश पूरे करने की कवायद शुरू की थी। बार-बार सीटें बढ़ाने के फैसले को लेकर प्रवेश पीछे खिसकते चले गए। अभी तक कॉलेजों में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। उधर बीस फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र जगह-जगह धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि शासनादेश के मुताबिक उनकी सीटें बढ़ाई जाएं। विश्वविद्यालय प्रशासन सीटें बढ़ाने से इंकार कर रहा है।
पढ़ाई शुरू न होने का सबसे ज्यादा असर परास्नातक स्तर की कक्षाओं पर पड़ेगा। वहां सत्र परीक्षाएं पहली बार लागू हुई हैं। एमए प्रथम वर्ष के छात्रों को दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा देनी होगी। ऐसे में अधूरी पढ़ाई का असर उनकी परीक्षाओं पर पड़ेगा। एसडी कॉलेज प्राचार्य डा.सुखबीर सिंह कहते हैं कि कॉलेज सभी परिस्थितियों में पढ़ाई पूरी करने का प्रयास करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो एक्सट्रा क्लास चलाकर कोर्स पूरा कराया जाएगा(हिंदुस्तान,गाजियाबाद,6.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।