मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

यूपीःइंजीनियरिंग कॉलेज के लिए काउंसलिंग शुरू

गौतमबुद्ध व महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रदेश के चार नए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। काउंसलिंग पांच दिनों तक चलेगी। पहले दिन की काउंसलिंग में यूपी में कुल 989 कैंडीडेट्स ने सीट लॉक की। इससे निजी कॉलेजों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

सेशन 2010-11 के लिए चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। इनमें मान्यवर कांशीराम इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आजमगढ़ , डॉ . भीम राव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , अंबेडकर नगर , डॉ . भीम राव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , बांदा व डॉ . भीम राव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , बिजनौर शामिल है। इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। काउंसलिंग 20 सितंबर तक चलेगी।

गुरुवार को पहले दिन एक से लेकर 50 हजार रैंक के कैंडीडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। ग्रेटर नोएडा एनआईईटी कॉलेज स्थित काउंसलिंग सेंटर पर कुल 85 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफॉय कराए। इनमें से 81 स्टूडेंट्स ने सीट लॉक की। वहीं यदि प्रदेश के सभी 14 काउंसलिंग सेंटर की बात की जाए तो पहले दिन प्रदेश भर में कुल 1012 कैंडीडेट्स ने रिपोर्ट किया। इनमें से 989 कैंडीडेट्स ने सीट लॉक किया। शुक्रवार को 50001 से एक लाख तक के कैंडीडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर पहले दिन की काउंसलिंग के बाद ही निजी कॉलेजों की धड़कन बढ़ गई हैं। तकरीबन सभी कॉलेज प्रबंधन इस आशंका से चिंतित हैं कि कहीं उनके कॉलेज में एडमिशन लेने वाला स्टूडेंट्स न निकल जाए।

यह तय माना जा रहा है कि काउंसलिंग के बाद निजी कॉलेजों में सीटों के लिए फिर से मारामारी होगी। दरअसल सरकारी कॉलेजो में कम फीस होने के कारण अच्छे रैंक वाले कैंडीडेट्स निजी कॉलेजो को गुडबॉय कह उसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहेंगे(नवभारतटाइम्स,ग्रेटर नोएडा,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।