मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

यूपी में विज्ञापन, पटना में इंटरव्यू

पटना में,गांधी मैदान थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगने वाले एक शातिर को कल गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक यूपी में विज्ञापन देने के बाद पटना में साक्षात्कार लेता था और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर दिल्ली व कोलकाता जैसे महानगरों में भेज देता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक महताब आलम अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। उसके पास से सैकड़ों आवेदन, फर्जी नियुक्ति पत्र और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मोहर बरामद की गयी है। पुलिस के मुताबिक यूपी के बलिया जिला निवासी धीरज कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साथ नौकरी के नाम पर ठगी की गयी है। मामला दर्ज होने के बाद एक्जीविशन रोड स्थित लवकुश टावर में संचार सर्विस प्रा. लि. नामक कार्यालय पर छापेमारी की गयी तो वहां से फर्जी कागजात बरामद किये गये। साथ ही महताब आलम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि महताब यूपी में मीडिया के जरिये नौकरी का विज्ञापन देता था। आवेदन मिलने के बाद साक्षात्कार को आने वाले युवकों से एक हजार रुपये लेता था और 77 सौ रुपये लेकर नियुक्ति पत्र देकर दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में भेज देता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है(दैनिक जागरण,पटना,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।