मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

छत्तीसगढ़ःगणित के उम्मीदवार से इतिहास के सवाल

फिजिक्स के उम्मीदवारों से के मिस्ट्री के सवाल पूछे जा रहे हैं तो मैथ्स वालों से इतिहास के। मामला नियुक्ति का होने की वजह से कोई भी इस पर खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

दैनिक भास्कर संवाददाता ने गुरुवार को कई उम्मीदवारों से इंटरव्यू के बाद चर्चा की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छत्तीसगढ़ व देश-विदेश के सवालों से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन जब संबंधित विषयों की जगह दूसरे विषयों के सवाल पूछे गए तो जवाब देने में दिक्कत हुई।

सामान्य अध्ययन के साथ विषय संबधित सवाल ही अक्सर प्रोफेसरों के साक्षात्कार में पूछे जाते हैं, लेकिन दूसरे विषयों की दक्षता वाले सवाल उसी विषय का उम्मीदवार ही बता सकता है।इस संबंध में जब आयोग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने पहले गोपनीयता का हवाला दिया और बाद में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अधिकारियों का मानना है कि सवाल पूछना इंटरव्यू लेने वाली समितियों के विशेषज्ञों का विशेष अधिकार होता है। इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।


कैसे-कैसे सवाल
सहायक प्राध्यापकों के लिए साक्षात्कार अगस्त में शुरू हुआ है। यह अक्टूबर तक चलेगा। इसमें भौतिकी के एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि कलचुरी वंश का शासन छत्तीसगढ़ में कब रहा। भूगोल के उम्मीदवार से भौतिकी संगणना पर आधारित एक सवाल पूछा गया।

लगभग डेढ़ माह और चलने वाले इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि वे दूसरे विषयों के भी महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ रहे हैं(दैनिक भास्कर,रायपुर,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।