मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

लखनऊ विश्वविद्यालयःगलत अंकपत्र से छात्र परेशान

लखनऊ विश्र्वविद्यालय से एमबीए इन कार्पोरेट मैनेजमेंट-फाइनेंस पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अंकपत्र की गलतियों से परेशान हैं। पहले तो परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हुई और जब अंकपत्र आये तो उसकी अशुद्धियों ने छात्रों को हैरत में डाल दिया। छात्रों का आरोप है कि सभी विद्यार्थियों के अंकपत्रों में तीसरे सेमेस्टर के अंक गलत छपे थे। इसकी भनक लगते ही सभी अंकपत्र सुधार के लिए वापस जमा करा लिये गए। परीक्षा नियन्त्रक प्रो.यशवीर त्यागी ने विद्यार्थियों को जल्द ही संशोधित अंकपत्र उपलब्ध कराने का आश्र्वासन दिया है। एमबीए कार्पोरेट मैनेजमेंट-फाइनेंस के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 28 अगस्त को जारी हुआ। सोमवार को अंकपत्र लेने पहुंचे विद्यार्थियों ने तीसरे सेमेस्टर में गलत अंक छपे होने की शिकायत की। लगभग सभी अंकपत्रों में एक सी शिकायत होने पर अधिकारी हरकत में आए। सभी अंकपत्र जमा करवा लिया गया और विद्यार्थियों से बाद में आने को कहा गया। परीक्षा नियन्त्रक प्रो.यशवीर त्यागी ने बताया कि कम्प्यूटर सम्बन्धी तकनीकी दिक्कतों के चलते अंकपत्रों में कुछ गलतियां हो गई हैं। जिन विद्यार्थियों को तत्काल अंकपत्र चाहिए उनके लिए विशेष व्यवस्था है(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।