सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व अन्य केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए अगले महीने विशेष चयन आयोजित होने जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नौ अक्टूबर को इस संबंध में विज्ञापन जारी करेगा। सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व अन्य केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में एसआई व एएसआई आदि की खासी कमी हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीपीओ के लिए जरूरी संख्या में कर्मचारी जुटाने के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। सीपीओ में एएसआई व एसआई का चयन अभी तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के माध्यम से होता था। सीजीएल 2010 में भी इस साल सीपीओ के लिए खासी बड़ी संख्या में पद विज्ञापित किए गए थे। पदों की संख्या परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी बढ़ती गई थी। इसके चलते आयोग को नए सिरे से परिणाम घोषित करना पड़ा था तथा सीपीओ में एएसआई व एसआई के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए कट आफ मार्क्स को खासा नीचे लाना पड़ा था।एसएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार नौ अक्टूबर को इसके विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इसमें दो नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। सीपीओ में एसआई व एएसआई के लिए 12 दिसंबर को परीक्षा होगी।
कई परीक्षाओं के कार्यक्रम भी बदले :
एसएससी ने कई परीक्षाओं के कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया है। गुरुवार को जारी नई समय सारिणी के अनुसार जूनियर ट्रान्सलेटर परीक्षा 2010 अब पांच दिसंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूर्व में 28 नवंबर को प्रस्तावित थी। कंबाइंड हायर सेकेन्डरी लेवल परीक्षा की तिथि पहले ही 31 अक्टूबर से बढ़ा कर 27 व 28 नवंबर किया जा चुका है। बहुउद्देश्यीय स्टाफ परीक्षा 2010 भी अब अगले साल 20 फरवरी को आयोजित होगी।(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,17.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।