मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

आईपी यूनिवर्सिटीःबीडीएस प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे मुन्नाभाई

गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इस बार फर्जी अभ्यíथयों को पकड़ने के लिए पूरी योजना तैयार की गई है। आईपी विश्वविद्यालय के कुलपति डीके बंधोपाध्याय ने बताया कि 12 सितंबर को होने वाली बीडीएस परीक्षा के दौरान छात्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। छात्रों के बड़े फोटो लिए जाएंगे और उनके अंगूठे के निशान लिए जाएंगे। अंगूठे के निशान लेने के पीछे मकसद यह है कि वे पहचान के लिए यूनिक होते हैं। आईपी की बीटेक की काउंसलिंग में खूब फर्जी छात्र पकड़े गए थे। आईपीयू प्रशासन ने पकड़े गए अभ्यर्थियों को अयोग्य ठहराते हुए उनकी उम्मीदवारी रद कर दी थी। आईपी में काउंसलिंग के दौरान इस बार पिछले दस सालों की तुलना में सबसे ज्यादा फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे। साथ ही लगातार मुन्नाभाइयों का पकड़ा जाना आईपी विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा रहा है। इससे सवाल उठ रहा था। वहीं इस वर्ष जामिया ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए फोटो खींचने का प्रावधान किया था(दैनिक जागरण,दिल्ली,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।