देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में संविदा पर कार्यरत शिक्षक व खेल प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिल सकेगा। इसके लिए नई संविदा के अनुसार सेवाएं ली जाएगी। शीघ्र ही इसके लिए इंटरव्यू होंगे। इसमें वह शिक्षक व प्रशिक्षक भाग ले सकेंगे जो स्पोर्ट्स कॉलेज में पहले से संविदा पर कार्यरत है और जिनको काफी कम मानदेय मिलता है। इसके अलावा कॉलेज के विकास के लिए नियमानुसार प्रायोजकों को आमंत्रित किया जाएगा। बुधवार को स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी के मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिए गए। प्रमुख सचिव खेल राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मियों की सेवाएं नई संविदा के अनुसार ली जाएगी। इसमें शिक्षक व खेल प्रशिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 15000 रुपये किया गया है। साथ ही, अन्य आवश्यक पदों पर भी संविदा के माध्यम से बढ़े हुए मानेदय पर कर्मी रखने का निर्णय भी लिया गया। कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं को जनपद व राज्य खेल संघों की संस्तुति पर उदयीमान खिलाडि़यों को अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कॉलेज के विकास के लिए नियमानुसार प्रायोजकों को आमंत्रित करने का निर्णय भी लिया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सोबन चंद नेगी ने बताया कि बैठक में कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों को खेलों के गुर सिखाने को समय- समय पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव खेल राकेश शर्मा ने अगले सत्र में स्पोर्ट्स कॉलेज में बालिकाओं के लिए छात्रावास शुरू करने की बात कही। डॉ. नेगी ने बताया कि शीघ्र इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी(दैनिक जागरण,देहरादून,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।