मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

एडीजे भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में वकीलों का राजस्थान बंद

एडीजे भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को राजस्थान बंद की घोषणा की है। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थाएं, मिनी बसें और ऑटोरिक्शा बंद रहेंगे। बंद की घोषणा सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक की गई है।

इस बीच, गुरुवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा की पहल पर तीन जजों अजय रस्तोगी, मनीष भंडारी और जी.के. व्यास की कमेटी के साथ हुई वकीलों की वार्ता बेनतीजा रही। वकीलों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा और राज्यभर में जगह-जगह रैली निकाली, भूख हड़ताल की और धरने-प्रदर्शन किए।

ऑल राजस्थान एडवोकेट संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा और सचिव अनूप पारीक, राजस्थान हाईकोर्ट बार के महासचिव मनीष कुमावत, संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर से राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिल चुका है।

संघर्ष समिति ने प्रदेश के हर जिले में टोली बनाई गई हैं। अकेले जयपुर में बंद पर नजर रखने के लिए सौ से ज्यादा टोलियां रहेंगी। वकीलों का कहना है कि बंद के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

सुबह 8 से दोपहर २ बजे तक असर

ये रहेंगे प्रभावित

शहर के व्यापारिक संस्थान, प्रमुख बाजार, सिटी बसें, ऑटो रिक्शा

इन पर नहीं होगा असर
चिकित्सा सेवाएं, पेट्रोल पंप, दूध सप्लाई, फैक्ट्रियां, रोडवेज, रेल सेवाएं

सुरक्षा की तैयारियां

प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, जयपुर में 17 मोबाइल मजिस्ट्रेट नियुक्त
स्कूल और कोर्ट बंद
अदालतों में बाबा रामदेवरा मेले का अवकाश। स्कूलों और कॉलेजों में राजकीय अवकाश। कुछ स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा यथावत होंगी(दैनिक भास्कर,जयपुर,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।