मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 सितंबर 2010

पटना विश्वविद्यालयःनए नियमों से करनी होगी पीएचडी

पटना विश्वविघालय अब नए नियमों से पीएचडी करवाने जा रह है। इसके लिए विवि अनुदान आयोग ने वर्ष 2009 में ही पीएचडी के नियमों में बदलाव किया था। अब १६ सितंबर को होने वाली बैठक में इन नियमों पर पटना विवि मुहर लगाने जा रहा है। इसके बाद ही विवि में प्री-पीएचडी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसकी पूरी प्रक्रिया में विश्वविघालय की वेबसाइट पर प्री-पीएचडी का नोटिस जारी करना होगा ।इसके बाद ही छात्रों को तय सीमा के अंदर अपने रिसर्च पेपर की थीसिस विवि में जमा करनी होगी। मूल्यांकन के बाद छात्रों को मौखिक परीक्षा देनी होगी। मौखिक परीक्षा के ३क् दिनों के अंदर थीसिस को यूजीसी को भेजना होगा। यूजीसी छात्रों के थीसिस को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।

हालांकि पीएचडी के नियमों में बदलाव से अब पीयू के छात्रों को पीएचडी करना आसान नहीं होगा(दैनिक भास्कर,पटना,15.9.2010)।
--------------------------------------------------------------------------
पटना विश्वविद्यालय से अब छात्रों को नये नियमों से पीएचडी करनी होगी. विवि अनुदान आयोग ने वर्ष 2009 में ही पीएचडी के नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद अब पटना विवि 16 सितंबर को होने वाली बैठक में इन नियमों पर मुहर लगाने जा रहा है. इसके बाद ही विवि में प्री-पीएचडी के लिए निबंधन की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

नये नियमों के तरह अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट साइट पर प्री-पीएचडी का नोटिस जारी करना होगा. छात्रों को तय समय सीमा के अंदर अपने रिसर्च पेपर की थीसिस विवि में जमा करनी होगी. थीसिस का मूल्यांकन दो शिक्षकों के द्बारा किया जायेगा, जिसमें एक शिक्षक राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय के होंगे.

मूल्यांकन के बाद छात्रों को मौखिक परीक्षा से गुजरना होगा. मौखिक परीक्षा के 30 दिनों के अंदर थीसिस को यूजीसी को भेजना होगा. यूजीसी छात्रों के थीसिस को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा. ताकि अन्य विवि के छात्र भी शोध पत्र को पढ़ सकें. हालांकि, पीएचडी के नियमों में बदलाव से अब पीयू के छात्रों को पीएचडी करना आसान नहीं होगा.

क्या है नया नियम
1. विवि के वेबसाइट पर जारी करनी होगी प्रवेश परीक्षा की तिथि
2. तय समय सीमा के जमा कराना होगा थीसिस
3. थीसिस के मूल्यांकन में एक राज्य के बाहर के शिक्षक होंगे
4. मौखिक परीक्षा के 30 दिनों के अंदर यूजीसी को थीसिस भेजना होगा
5. यूजीसी अपने वेबसाइट पर जारी करेगी.
(प्रभात खबर,रांची,15.9.2010)

1 टिप्पणी:

  1. अच्छी जानकारी है ........

    मेरे ब्लॉग कि संभवतया अंतिम पोस्ट, अपनी राय जरुर दे :-
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_15.html
    कृपया विजेट पोल में अपनी राय अवश्य दे ...

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।