मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

यूपीःराज्य कर्मचारियों को वेतन के आधार पर अग्रिम देने का फैसला :

मंत्रिपरिषद ने राज्य कर्मचारियों को उप्र वेतन समिति-2008 की संस्तुतियों के क्रम में लागू वेतन संरचना में वेतन के आधार पर मकान बनाने व खरीदने, उसकी मरम्मत व विस्तार करने, वाहन तथा कम्प्यूटर खरीदने के लिए अग्रिम अनुमन्य करने को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के अनुसार मकान बनाने या खरीदने के लिए वेतन बैंड में 34 माह का वेतन या अधिकतम 7.50 लाख रुपये या भवन की लागत, जो भी कम हो, मंजूर किया गया है। मकान की मरम्मत या विस्तार के लिए वेतन बैंड में 34 माह का वेतन या अधिकतम 1.80 लाख रुपये या विस्तार की लागत, जो भी कम हो, स्वीकृत किया जाएगा। कार के लिए वेतन बैंड में 19,530 रुपये या उससे अधिक, मोटर साइकिल या स्कूटर के लिए 8560 रुपये या उससे अधिक, मोपेड के लिए 5060 रुपये या उससे अधिक, साइकिल के लिए वेतन बैंड में 9300 रुपये या उससे कम और कम्प्यूटर के लिए 14880 रुपये या उससे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को ही अग्रिम मंजूर होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,5.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।