राज्य मंत्रिपरिषद ने मेरठ, फैजाबाद और कानपुर के तीन कृषि विश्वविद्यालयों और इलाहाबाद के एग्रीकल्चरल इन्स्टीट्यूट (मानित विवि) के शिक्षकों व समकक्षीय संवर्ग को छठा वेतनमान दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वेतनमानों का पुनरीक्षण भारत सरकार के 13 मार्च 2009 के पत्र के अनुसार एक जनवरी 2006 से होगा और अन्य भत्ते उसी तरह दिये जाएंगे जैसे कि राजकीय कर्मचारियों के लिए स्वीकृत किये गए हैं। वेतनमानों का पुनरीक्षण उन्हीं मामलों में स्वीकृत किया जाएगा जिनमें एक जनवरी 2006 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अनुसार वेतनमान दिया जा रहा था। शिक्षकों को एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान का काल्पनिक तथा एक दिसम्बर 2008 से वास्तविक लाभ दिया जाएगा। उन्हें पहली जनवरी 2006 से 30 नवंबर 2008 तक के पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान तभी होगा जब आईसीएआर एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2010 तक की अवधि के एरियर के व्ययभार का 80 प्रतिशत वहन करने की सहमति देते हुए निर्धारित धनराशि जारी कर दे। एरियर की शेष धनराशि में से आधे का भुगतान वर्ष 2010-11 में और बाकी का 2011-12 में किया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,5.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।