मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

देवी अहिल्या विविः डीएवी में एमकॉम के पेपर में गड़बड़ी से छात्र आगबबूला

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की लापरवाही का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। आज एमकॉम दूसरे सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र का पैटर्न ही बदल दिया गया। छात्रों में इसे लेकर खासी नाराजगी रही। उन्होंने अपने-अपने कॉलेज में विरोध दर्ज करवाया।

पेपर बिगड़ा : यूनिवर्सिटी ने सांख्यिकी के प्रश्न-पत्र में आंतरिक विकल्प (जो कि ग्रेजुएशन लेवल पर लागू है) व्यवस्था के तहत प्रश्न पूछ लिए। इसमें हर दो में से एक प्रश्न हल करना होता है जबकि पीजी के पैटर्न में अनुसार कुल 10 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करना होते हैं। आज हुई गड़बड़ी से कई छात्रों का पेपर बिगड़ गया। जबकि कई छात्र नए पेटर्न को समझ ही नहीं पाए।

छात्रों को नुकसान नहीं होने देंगे : कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा ने पैटर्न बदले जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है हमने कॉमर्स विभाग के चेअरमैन से सलाह मांगी है। जो भी नियमों के तहत होगा करेंगे। छात्रों को नुकसान नहीं होने देंगे(दिनेश जोशी,दैनिक भास्कर,इन्दौर,9.9.10)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।