मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

ओबामा ने अमेरिकी छात्रों को दिखाया बेंगलुरु का डर

अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को लगता है कि उनका देश मानव संसाधन के मामले में भारत और चीन से पिछड़ रहा है। इसलिए वह बार-बार अमेरिकी छात्रों से मेहनत करने और स्कूलों से बेहतरीन क्वालिटी के पेशेवर तैयार करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अमेरिकी छात्रों को भारत और चीन के छात्रों से ज्यादा मेहनत करनी होगी।

अमेरिकी प्रेजिडेंट ने स्कूली बच्चों से कहा कि 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता आपके कंधों पर निर्भर है, इसलिए आपको अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों का अपने प्रति दायित्व है कि वह सबसे अच्छी शिक्षा हासिल करें और अमेरिका का दायित्व है कि उन्हें यह उपलब्ध कराए।

ओबामा ने कहा कि मौजूदा समय में चीन के पेइचिंग और भारत के बेंगलुरु के छात्र पहले से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए आपकी मेहनत 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता तय करेगी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, 'जिस तरह की शिक्षा आपको दी जा रही है, उससे हम सभी को साथ-साथ काम करने का मौका मिलेगा। आपका भविष्य आपके हाथों में है। आप जैसा चाहें अपने को बना सकते हैं। आप जितना बड़ा सपना देखेंगे, उतना ही आप मेहनत और पढ़ाई पर ध्यान देंगे।'(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,15.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।